आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया पौधों रोपण

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ सुषमा टम्टा द्वारा विद्यार्थियों को भारतवर्ष को मिली आजादी में स्वतंत्रता सेनानियो के योगदान को बताते हुए देश की उन्नति में हम किस तरह से प्रतिभाग कर सकते है, इसी क्रम में डॉ एस एस सामंत, पूर्व निदेशक, एच एफ आर आई, शिमला, हिमाचल प्रदेश, प्रो ललित तिवारी निदेशक आर डी सी, प्रो एस एस बर्गली विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा दालचीनी और पुतली के पौधों का रोपण किया गया। डॉ सामंत जी ने कहा की हम लोगो को आजादी के महत्व को समझते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। यही देश की उन्नति में योगदान होगा। इस अवसर पर डॉ सुषमा टम्टा, डॉ नीलू लोधियाल, डॉ हर्ष चौहान, डॉ नवीन, डॉ प्रभा, डॉ हेम, डॉ मैत्री, डॉ इरा, कुंजिका, इंदर, रिया आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page