हल्दूचौड़ महाविद्यालय में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन चलाया गया मतदाता पंजीकरण अभियान

ख़बर शेयर करें



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल व नोडल स्वीप के निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे की अध्यक्षता में महाविद्यालय सभागार और कार्यालय में मतदाता पंजीकरण काउंटर लगाए गए। प्राचार्य द्वारा जिला निर्वाचन एवं स्वीप के नोडल अधिकारियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के युवाओं को अधिक से अधिक ऑनलाइन माध्यम से वोटर लिस्ट में पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी विपिन कुमार ने मतदाता शपथ कराते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप नैनीताल द्वारा शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण हेतु शिविरों के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर विशेष पंजीकरण पुनरीक्षण अभियान किया जा रहा है की जानकारी प्रदान की। स्वीप सदस्य ललित मोहन पाण्डे ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जो युवा 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु के होंगे वे भी मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकते हैं एवं निर्वाचन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं। स्वीप टीम सदस्य गौरीशंकर कांडपाल ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण एवं संशोधन सम्बन्धित समस्त फार्मों की जानकारी प्रदान की। कैम्पस एम्बेसडर डॉ.गीता तिवारी ने भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 में नए युवा मतदाताओं की लोकतंत्र में भूमिका की विस्तृत जानकारी प्रदान की। तहसील लालकुआं से मीनाक्षी मेहता ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन वोटर कार्ड के लिए पंजीकरण कराया। महाविद्यालय में उपस्थित बीएलओ बीना बिष्ट को 35 से अधिक महाविद्यालय के नए युवा मतदाताओं ने फार्म 6 भरकर जमा कराया। कैम्पस एम्बेसडर डॉ.हेम चंद्र पांडे ने छात्र-छात्राओं को www.nvsp.in, वोटर हेल्पलाइन एप तथा voter portal.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी प्रदान करते हुए मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया। इस अवसर पर डॉ.हेमलता गोस्वामी, डॉ.मनोज कुमार जोशी, हिमांशु शर्मा, गणेश दत्त जोशी, जयपाल, उमाशंकर दुम्का आदि महाविद्यालय कार्मिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण कराने और मतदान दिवस पर मतदेय स्थल तक मतदाताओं, दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को ले जाने की शपथ ली।

You cannot copy content of this page