यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र नैनीताल में 27 प्रतिभागियों ने लिया भाग👉 मुख्य बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

ख़बर शेयर करें

नेहरू युवा केंद्र एवं माई भारत नैनीताल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, नैनीताल में 3 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित 5 दिवसीय बॉर्डर क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आज द्वितीय दिवस रहा। इस कार्यक्रम में राजस्थान से बाड़मेर, पंजाब से अमृतसर, बिहार से मधुबनी, उत्तर प्रदेश से लखीमपुर खीरी एवं पश्चिम बंगार से उत्तर दिनाजपुर से 5–5 युवा एवं दो ग्रुप लीडर कूल 27 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।
द्वितीय दिवस की शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा योग से की गई। वहीं प्रथम स्तर में प्रशिक्षक पुष्कर दानू द्वारा उत्तराखण्ड की संस्तुति एवं भाषा पर रही जिसमें सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने अपने अपने जिले की तीज त्योहार एवं खान पान पर चर्चा की। वहीं द्वितीय चरण में एटीआई नैनीताल प्रशिक्षक डॉ मंजू पांडे द्वारा समुदाय विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। साथ ही आपदा प्रबंधन में युवाओं की भूमिका विषय पर भी चर्चा का विषय बना। तृतीय चरण में प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह कोटलिया ने
नेतृत्व, कौशल विकास और कैरियर परामर्श विषय में युवाओं को जागरूक किया। चतुर्थ एवं अंतिम सत्र में जिला युवा अधिकारी डॉल्बी तिवेतिया ने माई भारत एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रतिभागियों को दी और साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत चलाए जा रहे आदान प्रदान कार्यक्रमो के महत्व बताए। सायं में संस्कृत कार्यक्रमों में सभी राज्यों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। एक दूसरे के राज्यों के संस्कृती को जाना।कार्यक्रम में आरती, रूपा, अनुज आदि का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page