उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET-I & II) में ऑनलाइन आवेदन की 30 सितंबर हुई अंतिम
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET-I & II) में सम्मिलित होने वाले जो अर्ह अभ्यर्थियों से उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com पर 1 सितंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन पर ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक है। साथ ही शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 सितंबर रात 12 बजे तक है। निर्धारित अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक एवं अर्ह विद्यार्थी निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन कर सकेंगे इस हेतु आवेदक के पास मोबाइल नंबर वह ईमेल आईडी होना अनिवार्य है आवेदक के मोबाइल नंबर एक ईमेल आईडी पर ही एक ही आवेदक को पंजीकरण आवेदन स्वीकार किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य के माध्यम से प्रेषित किए गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।