महान शिक्षाविद् व पूर्व मंत्री प्रताप भैया की 15वीं पुण्य तिथि पर शहीद सैनिक स्कूल में श्रद्धांजलि समारोह का किया जायेगा आयोजन


नैनीताल: महान शिक्षाविद् व पूर्व मंत्री प्रताप भैया की 15वीं पुण्य तिथि पर शनिवार को शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। आचार्य नरेंद्र देव निधि की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा व विद्यालय व्यवस्थापक ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस मौके पर प्रातः12 बजे से प्रताप भैया की स्मृति में व्याख्यान दिया जायेगा।
