(उपलब्धि)- 101वें वार्षिक दीक्षांत समारोह दिल्ली विश्वविद्यालय में डीएसबी परिसर के प्रोफेसर को दी गई पीएचडी की उपाधि

ख़बर शेयर करें

दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में डॉ. अलंकार महतोलिया को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध “हिंदुस्तानी रागों में अंतःसंबंध के विविध आधार: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन” विषय पर केंद्रित था, जिसे प्रोफेसर अनुपम महाजन के मार्गदर्शन में पूरा किया गया।

समारोह का आयोजन 22 फ़रवरी को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ, जहां कुलपति एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विभिन्न संकायों के शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं।

डॉ. अलंकार महतोलिया वर्तमान में नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में सहायक प्रोफेसर संविदा के रूप में कार्यरत हैं। शोधकार्य के दौरान उन्होंने हिंदुस्तानी राग प्रणाली में अंतःसंबंधों की जटिलताओं को समझने के लिए गहन विश्लेषण किया और संगीत शास्त्र के क्षेत्र में योगदान दिया।

इस उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ नीलू ,डॉ दीपक , डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार सहित डॉ गगन होती ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ रवि जोशी ,डॉ संध्या ,डॉ लक्ष्मी धस्माना तथा उनके सहकर्मियों, परिवार और शिष्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You cannot copy content of this page