राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा ने पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
कालाढूंगी 05 जून को राजकीय पॉलिटेक्निक में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा पर्यावरण दिवस पर पोस्टर एवं स्लोगन तैयार कर ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया। इंस्टीटूयूशन ऑफ इंजीनियर आई0 आई0टी0कैंपस रुड़की के साथ ऑनलाइन सहयोग करके भी ऑनलाइन पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा बिना पेड़ पौधों के जीवन यापन करना संभव नही है। इश्लिये हमे हर खुशी में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जैसे कि अपने जन्मदिन के अवसर पर साथ ही जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।