अलर्ट- नैनीताल के संवेदनशील क्षेत्र सात नंबर में हुआ भूस्खलन
https://youtube.com/shorts/kI-trfLVDjo?feature=share
नैनीताल- नैनीताल के संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले सात नंबर बोरा जर्नल स्टोर के पास में शनिवार को भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के चलते कई हरे भरे छोटे-बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए। इसको देख कर स्थानीय लोंगो में डर का माहौल बना हुआ है। इस भूस्खलन से वंहा के क्षेत्र में लगभग चार पेड़ जड़ सहित उखड़ गए तो कुछ पेड़ो की जड़े खाली होने से उनके गिरने की संभावना बनी है जिससे वंहा भविष्य में नुकसान हो सकता है। शहर में शनिवार दोपहर करीब 45 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। जिससे नाले में पानी का बहाव उफान पर आया गया और लगभग तीन बजे सात नंबर से स्नोव्यू को जाने वाली सड़क के नीचे की पहाड़ी दरक गई तो मलबे के साथ पेड़ भी जड़ सहित उखड़ गए।