थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को वाहन संख्या यूके 04 AJ 8615 अपाचे आरटीआर मोटरसाइकिल से अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते रोज क्षेत्राधिकारी महोदय नैनीताल के निर्देशन में थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को वाहन संख्या यूके 04 AJ 8615 अपाचे आरटीआर मोटरसाइकिल से अवैध चरस परिवहन करते हुए टैक्सी स्टैंड तल्लीताल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 362 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई अभियुक्त के विरुद्ध थाना तल्लीताल में एफ आई आर नंबर 3/ 2023 धारा 8/20 /60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया वाहन के कोई कागजात प्रस्तुत न करने पर वाहन को एमबी एक्ट के तहत भी सीज किया गया अवैध चरस के स्रोत के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है अभियुक्त को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त मल्लीताल नैनीताल का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने बरामदगी में अभियुक्त के कब्जे से 362 ग्राम अवैध चरस बरामद होना घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूके04aj 8615 Apache RTR को कब्जे में पुलिस ने ले लिया है। नैनीताल टीम में रोहिताश सिंह सागर थानाध्यक्ष थाना तल्लीताल, आरक्षी अनूप सिंह,आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी राजेंद्र मेहरा, चालक नरेंद्र राणा द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तारी किया गया है।