नई दिल्ली में आयोजित इंद्रप्रस्थ प्रतिभा सम्मान समारोह में असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार को मिला यह सम्मान

ख़बर शेयर करें

कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल के डी. एस. बी. परिसर परिसर के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढेला बोरा के मार्गदर्शन में शोधरत शोधार्थी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार को उनके साहित्यिक योगदान के लिए डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट ( रजि ) तथा होप : आशा की एक किरण द्वारा संयुक्त रूप से शास्त्री नगर, नयी दिल्ली में आयोजित इंद्रप्रस्थ प्रतिभा सम्मान समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया l इस अवसर पर उनकी शोध मार्गदर्शक और हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढेला बोरा नें प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की नें कहा शोधार्थी अरविन्द कुमार हमारे विभाग के कर्मठ और सक्रिय शोधार्थी हैं यह उनकी कर्मठता ही हैं की शोधकार्य और अध्यापन से अतिरिक्त समय निकाल कर निरंतर साहित्य रचना के क्षेत्र सक्रिय हैं तथा अनेक साहित्यिक संस्थानों में संयोजक, सह संयोजक, सदस्य के रूप में सक्रिय हैं उन्होंने कई संगोष्ठीयों में संयोजक, सह संयोजक तथा सचिव के रूप में संगोष्ठीयों का आयोजन किया हैं lउनकी यह उपलब्धि विभाग तथा विश्वविद्यालय के लिए हर्ष का विषय हैं l

प्रयागराज जनपद के सोरांव तहसील के बरामऊ ग्राम निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार की रूचि छात्र जीवन से ही साहित्य रचना और साहित्य अध्ययन के क्षेत्र में रही हैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान भी उनकी रचनाएं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ यूनियन द्वारा प्रकाशित पत्रिका में छपा करती थी, तब से अब तक निरंतर उनकी रचनाएं और शोध लेख तथा बुक चैप्टर अनेक पत्र – पत्रिकाओं और शोध पुस्तकों में प्रकाशित होते रहें हैं lअसिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार के दिल्ली में इंद्रप्रस्थ सम्मान से साम्मनित होने की खबर से उनके पैतृक गॉव में ख़ुशी का माहौल हैं इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके बड़े भाई व पूर्व बी डी सी तथा प्रधान प्रत्याशी संतोष कुमार मौर्य ( मुन्ना ) नें कहा की यह हमारे परिवार के लिए प्रसन्नता की बात हैं, अरविन्द कुमार के पिता नें इस अवसर पर गर्व करते हुए ख़ुशी व्यक्त की सबको मिठाई खिलायी l
असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार कों इससे पूर्व भी अनेक संस्थाओ द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका हैं, राजकीय महाविद्यालय, शाहपुर, मुज़फ्फरनगर के प्राचार्य डॉ हरीश कुमार नें भी इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करने हुए उनको पुष्पमाला पहनाकर महाविद्यालय में अभिनन्दन किया, इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य यथा असिस्टेंट प्रोफेसर आदित्य कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतरेश रानी, असिस्टेंट प्रोफेसर आशु प्रजापति, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लोकेन्द्र कुमार, कार्यालय प्रभारी, अनुज कुमार, कार्यालय सह – प्रभारी नितिन कुमार, कार्यालय सहायक धीरज कुमार, सफाई सहायक लीला, सुरक्षा गार्ड राहुल कुमार एवं जीतेन्द्र कुमार उपस्थित रहें l

You cannot copy content of this page