अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जड़ी बूटी कृषिकरण हेतु चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 08 मार्च, 2021 को गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल द्वारा इन-हाउस परियोजना के अन्तर्गत ग्राम बामड़ीगाड, पोस्ट-मनान, सोमेश्वर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा0 सुबोध ऐरीवरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा ग्रामीणों का अभिनन्दन करते हुए इस जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रतिभगीयों से साझा किया। डा. ऐरी ने अपने संबोधन में बताया कि इस कोरोना काल में समस्त महिलाओं द्वारा महामारी को नियंत्रित करने में विशेष योगदान दिया जो कि अत्यन्त सराहनीय है। साथ ही, उन्होने बताया कि हमारे क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा इस संकट की घड़ी में समस्त कृषि कार्य, जागरूकता अभियान, आजीविका वृद्धि, चिकित्सा एवं समाज कल्याण क्षेत्र में बढ़-चढकर हिस्सेदारी दी। उन्होने बताया कि औषधीय पादपों के कृषिकरण के फलस्वरूप हर्बल दवा का निर्माण एवं प्रवासीयों की आजीविका वृद्धि में सहायक होगा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती नीमा जोशी, ग्रामप्रधान बामड़ीगाड़ नेपर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा के समस्त वैज्ञानिकएवं शोधार्थीयों का स्वागत किया तथा उनके द्वारा क्षेत्र में क्रियान्वित परियोजना में सम्पूर्ण सहयोग हेतु आशवासन दिया। उन्होने गा्रमीणों की औषधीय पादपों की कृषि पर कार्य करने की इच्छाशक्ति को बताते हुए और अधिक महिला समूह बनाकर औषधीय कृषि करके आजीविका बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डा. सुबोध ऐरी द्वारा गाॅव मे लगाये गये औषधीय पौध कपूर कचरी के विषय में महिलाओं का बताया एवं भविष्य में परियोजना द्वारा इस क्षेत्र में इच्छुक ग्रामीणों को औषधीय कृषि हेतु तुलसी एवं कपूर कचरी के बीज एवं जड़ उपल्बध कराने का आसवासन दिया। कार्यक्रम के अन्त में डा. ऐरी द्वारा ग्रामीणों को कपूर कचरी की जड़ को रोपित करने एवं कृषिकरण की तकनीकी ज्ञान से अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये गये कपूर कचरी की जड़ को अपने खेतों मेें रोपित किये। कार्यक्रम में ग्रामप्रधान सहित 35 महिलाओं एवं लगभग 15 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पर्यावरण संस्थान से डा. सुबोध ऐरी, डा. वीना पाण्डे, रेनु रावल, साईनी ठाकुर, विभाष ध्यान, तनुजा मेहरा, पुजा मेहता, मनोज सिंह मेहता, संजीव कुमार, दलिप विष्ट, आस्था जोशी, कल्पना मुस्युनि, एवं साईबा हुसैनआदिशोधार्थीयों ने प्रतिभाग किया।