नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध जागरूकता की पाठशाला

ख़बर शेयर करें

नैनीताल -मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” मिशन को साकार करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में स्थित GIC मालधन चौड़ के स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूकत किया गया। उपस्थित छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

सभी को डॉक्यूमेंट्री वीडियो के माध्यम से जागरूक करते हुए उन्हें स्वंय जागरूक बनने तथा अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों तथा आस-पास रहने वाले अन्य नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सभी को नशे के सम्बंध में होने वाली घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चौकी मालधन चौड़ व पुलिस टीम तथा सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के अध्यापक/छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page