नैनीताल- विगत 6 जुलाई 2023 को अतिवृष्टि होने के कारण नैनीताल स्थित राजभवन मार्ग क्षतिग्रस्त होने से अपर/लोवर माल रोड में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों द्वारा अपर/लोअर माल रोड मेें प्रातः कालीन मार्निंग वॉक किया जाता है।
वर्षाकाल के कारण लोअर माल रोड में मार्निंग वॉक करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने लोअर माल रोड नैनीताल को प्रातः 6 बजे से प्रातः 7ः30 बजे तक समस्त प्रकार के वाहनों के साथ ही दोपहिया व चार पहिया के वाहनों को यातायात हेतु अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किया हैै। उन्होंने कहा कि अपर माल रोड में यातायात संचालित रहेगा तथा शेष अवधि में यातायात पूर्ववत संचालित होगा। उन्हांेने कहा सुरक्षा के दृष्टिगत मार्निंग वॉक स्थानीय निवासियांे द्वारा लोअर माल रोड में किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होंगे।