दुर्गा पूजा समिति, जलवायु टावर्स, झाझरा द्वारा आयोजित बसंत पंचमी सरस्वती पूजा हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें


देहरादून: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा समिति, जलवायु टावर्स, झाझरा द्वारा माँ सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस धार्मिक उत्सव में स्थानीय निवासियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा विधिवत मंत्रोच्चारण और हवन के साथ प्रारंभ हुई, जिसमें समिति के सदस्यों और आमंत्रित विद्वानों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों और विद्यार्थियों के लिए विशेष पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने माँ सरस्वती से ज्ञान, विद्या और बुद्धि के लिए प्रार्थना की।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भजन संध्या, नृत्य प्रस्तुतियाँ और कविता पाठ शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।
इस शुभ अवसर पर अरूप चक्रवर्ती, सुधीर जैन, तोरित, मृगेन्द्र चौधरी, नरेन्द्र भानोट, अमित दास, तनुप्रिया, देबज्योति, विनय काण्डपाल, देबाशीष, सौमित्र, समर एवं अभिषेक सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इन सभी ने पूजा के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने माँ सरस्वती की प्रतिमा को भक्तिभाव से विदाई दी। जयकारों और संगीतमय माहौल के बीच माँ को भावभीनी विदाई दी गई, जिसमें भक्तों ने माँ से पुनः शीघ्र आगमन की प्रार्थना की।

You cannot copy content of this page