(बड़ी उपलब्धि)- भवाली निवासी शीतल आर्य बनी हैं असिस्टेंट प्रोफेसर

ख़बर शेयर करें

भवाली रामगढ़ रोड निवासी कुमारी शीतल आर्य ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर चयन हुआ है। शीतल के पिता नवीन चंद आर्या कुमाऊँ मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्ति है और उनकी माता कमला आर्या ग्रहणी है। छोटा भाई दिल्ली यूनिवर्सिटी पढ़ाई करता है। बचपन से ही प्रतिभाशाली शीतल ने मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल से 12वीं करने के बाद अपनी पढ़ाई दिल्ली कॉलेज से राजनीति शास्त्र में ऑनर्स और मास्टर प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से किया। वर्तमान में शीतल ने अंतरराष्ट्रीय संबंध में पीएचडी कर रही है शीतल ने अपनी सफलता के लिए अपने गुरुजनों और माता-पिता का आशीर्वाद वह मित्रों का सहयोग बताया है शीतल की इस सफलता पर भवाली नगर के तरुण जोशी, मोना कांडपाल, प्रकाश आर्य, डॉ चंद्रशेखर जोशी, वीना जोशी, गंगा व भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमचंद आर्य, दयाल आर्य, महेश आर्य, शुभम आर्य सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शीतल की इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई वह शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ad Ad

You cannot copy content of this page