(बड़ी उपलब्धि)- महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में कार्यरत विनय का हुआ पुलिस उपाधीक्षक अधिकारी के पद पर चयन

महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में कार्यरत विनय ने अपनी मेहनत और लगन से प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में ग्राम लासी पोस्ट ऑफिस लस्यारी जिला चमोली निवासी विनय सिंह कुंवर का पुलिस उपाधीक्षक अधिकारी के पद पर चयन हुआ । चमोली निवासी विनय सिंह कुंवर पुत्र राजपाल सिंह कुंवर ने दोबारा एक बार फिर से गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया। इससे पहले विनय का का चयन समीक्षा अधिकारी के पद में वर्ष 2022 में हुआ। अभी यह वर्तमान महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही विनय पढ़ाई में अच्छी रूचि रखते हैं।इनकी पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर चमोली से करने के बाद स्नातक में बीटेक की पढ़ाई गोविंद बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से की है। सबसे अच्छी बात यह की विनय के पिता दरोगा के पद से सेवानिवृत हुए है। विनय अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिताजी और समस्त गुरुजनों को देते है ।








