(बड़ी खबर):- हल्द्वानी में नुमाइश में धारदार हथियारों से लैस होकर मारपीट करने वाले गैंग के 02 आरोपी गिरफ्तार
20 जुलाई को वादी अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया ।
उक्त घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व पतारसी–सुरागरसी की गयी एंव मुखविर मामूर कर पुलिस टीम द्वारा 24 जुलाई को 02 आरोपियों को टीपी नगर बाईपास रामजाने भोजनालय के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं शेष नामजद अभियुक्त/ अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शिनाख्त हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।