Big News- 20,000/-रुपये का ईनामी इस अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
नैनीताल- 20 जून को वादी किशन सिंह की तहरीर के आधारा पर कोतवाली रामनगर में मुकदमा एफ0आई0आर नं0- 253 धारा 323/332/353/504/427/395/397/412 भादवि बनाम हरवंश सिंह आदि डकैती का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में कुल 08 अभियुक्त वांछित थे जिनमें से पुलिस टीम ने 07 अभियुक्तों का पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। तथा अभियोग में 01 अभियुक्त गुरुमेल सिंह उर्फ गुरमेली पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम इटब्बा, बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर की गिरफ्तारी शेष थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकपंकज भटट, नैनीताल महोदय द्वारा शेष अभियुक्त गुरुमेल सिंह उर्फ गुरमेली की गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तार के लिये घोषित ईनामी राशि 5000/- रुपये से बढाकर 20,000/- रुपये की गयी। बलजीत भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, के पर्यवेक्षण मे अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर ईनामी फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी टीम द्वारा लगातार अभियुक्त के सम्भावित ठिकानों में दबिशें दी जा रहीं थी परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए उच्चकोटि की बीट पुलिसिंग का प्रदर्शन किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से 20,000/- रुपये के फरार ईनामी अभियुक्त गुरुमेल सिंह उर्फ गुरुमेली को 20 अगस्त को ग्राम कुंईखेड़ा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया।