(बड़ी खबर)- एडवोकेट गायत्री सुयाल (गीता) ने सभासद पद के लिए पेश की अपनी दावेदारी
नैनीताल । नगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से प्रारम्भ हो गई है। जिसके मद्देनज़र नैनीताल प्रशासन पूरी तैयारी में लग गया है। नगर में वार्ड स्तर पर सभासद के प्रत्याशियों की संख्या लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। आपको बता दें की नगर पालिका में 8 से 10 निवर्तमान सभासदों ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे है। जबकि कई वार्डों में नए- नए चेहरे भी सामने आ रहे हैं। जिसमें की नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं पालिकाओं में अधिकांश मतदाताओं की संख्या प्रत्येक निकाय चुनाव में बढ़ती है। नैनीताल पालिका में इस बार के नगर निकाय चुनाव में दिसंबर माह के अंत में बच्चों के स्कूलों की छुट्टी कहे या ज्यादा ठण्ड के चलते हजारों मतदाता कम होने की सम्भावना हैं। हालांकि इसका एक मुख्य कारण मेट्रोपोल बस्ती व बीडी पाण्डे के पास हुए ध्वस्तीकरण और लोगों का पलायन भी माना जा रहा है। और वहीं वार्ड स्तर पर सभासद के प्रत्याशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पालिका में दर्जनभर निवर्तमान सभासदों ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जबकि कई वार्डों में नए चेहरे भी सामने आए हैं। जिसमें सैनिक स्कूल वार्ड नंबर 12 से वर्तमान सचिव जिला बार एसोसिएशन नैनीताल एडवोकेट संजय सुयाल की पत्नी गायत्री सुयाल( गीता ) एडवोकेट सभासद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की हैं। नगर निकाय चुनाव आरक्षण सूची के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी किसी भी वार्ड में बदलाव नहीं किया है। इस पर अधिकांश वार्डों से निवर्तमान सभासदों ने अपनी दावेदारी पेश की है। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि वार्डो की जनता पुराने नेताओं पर भरोसा करती हैं या नए सभासदों पर, अब तो यह आने परिणाम ही बतायेगा।