(बड़ी खबर)- नैनीताल जिले में कॉमर्शियल व घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग के धंधे का हुआ भंडाफोड़

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के संबंध में मिली शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके फल स्वरुप विगत दिनों 27 कॉमर्शियल व घरेलू सिलेंडरों के साथ डहरिया क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया गया।

कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत ने घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों में घटतोली और अवैध रिफिलिंग की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है की विभिन्न क्षेत्रों से लगातार इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही है हालांकि पूर्ति विभाग ने कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर डहरिया में छापेमारी कर कार्रवाई की है आयुक्त द्वारा इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि घरेलू गैस की कालाबाजारी, घटतोली, और अवैध रिफिलिंग को रोकना बेहद जरूरी है उन्होंने अधिकारियों को निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page