(बड़ी खबर):- नैनीताल जनपद में उप राष्ट्रपति के भ्रमण पर चाक चौबंद व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन है तैयार

ख़बर शेयर करें

कल 30 मई को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल की आज पुलिस पुलिस लाइन नैनीताल के ग्राउंड में दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर सहित वंदना सिंह जिलाधिकारी नैनीताल, डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत डीआईजी कुमाऊं रेंज, प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम के लिए किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए वीवीआईपी महोदय के कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल ड्यूटी के दौरान अपने साथ लाठी-डंडा अवश्य रखने, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने/ बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को न छोडने हेतु निर्देशित किया गया है।
सभी अधिनस्थों को निर्देशित किया गया कि वह सादे एवम वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करेंगे तथा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों। वीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कर लिया जाय कि वीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो।
इसके अतिरिक्त उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फोर्स को वीवीआईपी ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ब्रीफिंग के दौरान अक्षय प्रहलाद कांडे एसपी बागेश्वर, राम चन्द्र राजगुरु सेनानायक आईआरबी , हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जनपद नैनीताल,प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page