(बड़ी खबर):- केरल के स्कूलों ने लॉन्च किया भारत का पहला AI शिक्षक, देखिये वीडियो……
भारत ने पहली एआई टीचर लॉन्च किया जाना मतलब है की जो अपनी बेहतरीन और आधुनिक शिक्षा के लिए जाना जाता है, केरल ने एक बार फिर देश की पहली एआई शिक्षक Iris को लॉन्च कर अद्भुत कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक यह कदम मेकरलैब्स एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित, Iris शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। बता दें कि, आइरिस एक ह्यूमनॉइड है जिसे छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए इसका डिज़ाइन किया गया है।
मेकरलैब्स ने इंस्टाग्राम पर आइरिस का एक वीडियो साझा किया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने की इसकी क्षमता का प्रदर्शन किया गया है। नीति आयोग द्वारा शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब परियोजना के तहत तैयार किए गए आइरिस में पारंपरिक शिक्षण विधियों में क्रांति लाने के उद्देश्य से अनेक महत्वपूर्ण विशेषताएं मौजूद हैं। तीन भाषाएं हिंदी, अंग्रेजी व मलयालम बोलने और जटिल प्रश्नों से निपटने की क्षमता के साथ, आइरिस प्रत्येक छात्र के लिए एक व्यक्तिगत सीखने की यात्रा प्रदान करता है।
इसकी विशेषताओं में आवाज सहायता, इंटरैक्टिव शिक्षण मॉड्यूल, हेरफेर क्षमताएं और गतिशीलता शामिल है, जो इसे कक्षा में एक अमूल्य संपत्ति बनाती है। मेकरलैब्स आइरिस को सिर्फ एक रोबोट से कहीं अधिक मानता है। उनके मुताबिक, ये शैक्षिक वातावरण के लिए तैयार किया गया एक अभिनव आवाज सहायक है।