(बड़ी खबर):- देर रात स्टाफ हाउस मल्लीताल क्षेत्र में लगी आग, नहीं हुई कोई जनहानि

ख़बर शेयर करें

नैनीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र में सोमवार देर रात जानकारी के अनुसार तारी राम गंगा देवी के घर में आग लग गई। जिसके बाद घर में शार्ट सर्किट भी हुआ। आग लगता देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों से पानी डालकर आग को बुझाया गया। बताया जा रहा हैं की आग लगने से कपड़े, फर्नीचर, व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार आग लगने से कोई भी जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। जान बचाने के लिए पीड़ित स्वजन सहित घर से बाहर निकल आया। आग लगता देखकर स्थानीय लोग मौके पर आ गए। आस-पास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास करते हुए, पुलिस व दमकल की विभाग को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर बाद पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पीड़ित पक्ष के अनुसार दीये या शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page