(बड़ी खबर)- गर्जिया देवी मंदिर के सौन्दर्यकरण और सुरक्षात्मक कार्यों के संबंध में ठोस और बेहतर सुविधा के लिए बनाया जायेगा मास्टर प्लान- डीएम वंदना सिंह
जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में माननीय विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट की उपस्थिति में गुरुवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में रामनगर क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यों और विभिन्न प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों ने विभागीय कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
भरतपुरी पंपापुरी के विनियमितिकरण, लालढंग के छूटे हुए क्षेत्र के बंदोबस्त, लेटी चोपड़ा आदि ग्रामों के बंदोबस्त, चुकम ग्राम के विस्थापन, सुंदरखाल ग्राम के सर्वे कार्य की प्रगति, आदि प्रस्तावों पर तहसील की रिपोर्ट के आधार पर शासन को विधिवत भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की, और एक सप्ताह के अंतर्गत प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने गर्जिया देवी मंदिर के सौन्दर्यकरण और सुरक्षात्मक कार्यों के संबंध में ठोस और बेहतर सुविधा के लिए मास्टर प्लान बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने एसडीएम राहुल शाह को वर्तमान में मंदिर के आस पास के दुकानों का सर्वे और दुकानदारों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिससे भविष्य में अतिक्रमण बढ़ने से रोका जा सके । और मंदिर क्षेत्र में पार्किंग आदि सुविधाओ का व्यवस्थित रूप से विकास किया जा सके, उन्होंने सुंदरखाल में वन विभाग और राजस्व विभाग को क्षेत्र की वास्तविक स्थिति, जनसंख्या, परिवारों की स्थिति आदि हेतु डोर टू डोर सर्वे करने की बात कही। बता दें कि सुंदरखाल का क्षेत्र का मामला अभी उच्चतम न्यायालय विचाराधीन है। जिलाधिकारी ने कहा कि सुंदरखाल का सर्वे पूर्ण होने पर ही आगे का कार्यवाही की जाएगी,लेकिन वर्तमान में सुन्दरखाल की वास्तविक स्थिति का परिवारों आदि का सर्वे कर पूरी जानकारी लेने से भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने धनगढ़ी और पनौद नाले में पुल निर्माण की प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी ली। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कार्य में तेजी लाने और 15 जून 2025 से पहले पुल निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही। जिससे बरसात के सीजन में लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और जान माल का नुकसान ना हो। उन्होंने आगामी मार्च तक रामनगर रोडवेज बस अड्डे को संचालित करने के निर्देश दिए और अस्थाई पार्किंग के लिए भूमि चयन करने की बात कही।उन्होंने नगर पालिका रामनगर द्वारा निर्माणाधीन गौशाला की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी और मैन पावर बढ़ाने के साथ दिसम्बर तक गौशाला का कार्य पूरा करने को कहा। जिसके लिए उन्होंने एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर पोल, टूटी लाइन, क्षतिग्रस्त विद्युत तारों का निरीक्षण ,आंकलन कर विद्युत विभाग को डीपीआर तैयार कर 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने रामनगर के अन्तर्गत नहर कवरिंग,ड्रैनेज और सीवर लाइन के कार्यों की भी जानकारी ली। बैठक में एसडीएम राहुल शाह, डीएफओ दिगंत नायक समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।