Big News- नैनीताल बैंक ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट में इस तिमाही में दर्ज की 70.75 फीसदी की वृद्धि
नैनीताल बैंक ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट में इस तिमाही में 70.75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। बैंक निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। बैंक के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर महेश कुमार गोयल बताया कि मुख्य मापदंडों पर बैंक ने 31 दिसंबर तक वार्षिक आधार पर कुल जमा में 6.58 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। खुदरा अग्रिम में बैंक ने वार्षिक आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जबकि सकल अग्रिम में बैंक ने वार्षिक आधार पर 8.90 प्रतिशत और वार्षिक आधार पर बैंक के कुल व्यापार में 7.44 प्रतिशत वृद्धि हुई है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 31 दिसंबर को 3.56 प्रतिशत हो गया है। बैंक का नेट एनपीए 1.42 प्रतिशत रहा है। बैंक सभी वित्तीय समाधान सेवाएं एक ही छत के नीचे म्यूचुअल फंड व्यापार के लिए बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड के साथ एमओयू साइन किया है। बैंक
ने 3इन1 खाता डीमैट ट्रेडिंग और बचत प्रदान करने के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के साथ भी एमओयू साइन किया है। इसके अलावा बैंक शीघ्र ही अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन को लॉच करने जा रहा है । सफलतापूर्ण प्रदर्शन के साथ बैंक अपने ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए ग्राहकों के समर्थन और सुरक्षा का प्रयास जारी रखेगा।