(बड़ी खबर)-नैनीताल में जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर एसपी क्राइम मय पुलिस, फायर, SDRF, NDRF फोर्स के साथ मौके पर, राहत बचाव कार्य पूर्ण

ख़बर शेयर करें

जल संस्थान सूखाताल में आज सायं क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। इस गम्भीर स्थिति से निपटने हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल हरबंस सिंह , सीओ भवाली सुमित पांडेय , प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही सुरक्षा के दृष्टिगत,आस-पास के 25-30 सभी घरों को तुरंत खाली करवा दिये गए। बचाव टीमों द्वारा की गई अथक मेहनत से स्थिति को नियंत्रण में लाकर राहत बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं।

विस्तृत में जाने 👇

गुरुवार को 03:50 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल को उत्तराखण्ड जल संस्थान के सूखाताल, नैनीताल स्थित पम्प हाउस में क्लोरीन गैस सिलिण्डर से गैस के रिसाव होने की सूचना मिली। गैस रिसाव से इसके आस-पास के कार्मिकों एवं अन्य लोगों को आँखों में जलन एवं हल्की घुटन महसूस हुई। मौके पर तत्काल राहत व बचाव कार्य हेतु पुलिस कंट्रोल रूम, अग्निशमन विभाग, एस.डी.आर.एफ., एन.डी.आर.एफ. एवं उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के कार्मिक पहुंचे। साथ ही स्थानीय पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर लाउडस्पीकर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आस-पास के लोगों को प्रभावित क्षेत्र से दूर कराते हुए क्षेत्र कार्डेन ऑफ किया गया तथा निकट में निवासरत् कुछ लोगों को भी हटाया गया। अग्निशमन विभाग एवं पुलिस विभाग ने प्राथमिक रूप से गैस सिलिण्डर को हटाने का प्रयास भी किया गया। गैस सिलिण्डर के अधिक भारी होने तथा गैस के रिसाव के कारण सिलिण्डर को तत्काल हटाया जाना सम्भव नहीं था। राहत व बचाव कार्य हेतु एस.डी.आर.एफ. की टीम खैरना से तथा एन.डी.आर.एफ. की टीम भवाली से मौके पर पहुंची तथा क्लोरीन गैस सिलिण्डर को सुरक्षित रूप से निकालकर जे.सी.बी. के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान राहत व बचाव कार्यों हेतु मेडिकल टीमों को भी सजग रखा गया तथा आमजन को क्लोरीन गैस के रिसाव के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा के दृष्टिगत सावधानी बरतने हेतु भी बताया गया।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, नैनीताल ने आमजन से अपील की है कि क्लोरीन गैस के रिसाव की स्थिति में इसकी चपेट में आने वाले व्यक्तियों की आंखों में तेज जलन तथा सांस लेने में कठिनाई होती है। ऐसा होने पर तत्काल खुले एवं ऊँचे स्थान पर जाकर साफ हवा के सम्पर्क में आएं। आंखों में जलन होने पर अपनी आंखों को 10-15 मिनट तक साफ गुनगुने पानी से धोएं तथा साफ गीले कपडें से आंखों का ढकें। अगर क्लोरीन के सम्पर्क में आ गए हैं और त्वचा पर क्लोरीन जम गई है तों तुरन्त सभी कपड़े बदलकर साफ पानी से स्नान कर लें। सांस सम्बन्धी किसी परेशानी की स्थिति में निकटतम चिकित्सालय में जाकर परीक्षण करा लें। क्लोरीन गैस के सम्पर्क में आयी वस्तुओं को यथासम्भव न छुएं एवं उनसे दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की घबराहट, जल्दीबाजी व अफवाह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, अतः दूसरों को भी सुरक्षात्मक उपाय बताते हुए शांति बनाए रखें।

Ad Ad

You cannot copy content of this page