(बड़ी खबर)- पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर, देखिये वीडियो
उधमसिंह नगर- पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट में सर्च अभियान भी चलाया हालांकि उसे कोई बम नही मिला।जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई।यात्रियों से लेकर कर्मचारियों को भी।कड़ी तलाशी से गुजर कर एयरपोर्ट के भीतर जाना पड़ रहा है। दरअसल एलायंस एयर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमे पंतनगर एयरपोर्ट लको बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने सोमवार को ए ए आई मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को धमकी की जानकारी दी। पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की।जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर ,टर्मिनल भवन सहित रनवे की करीब तीन घंटे तक तलाशी ली।इस दौरान टीम को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने एहतियात के तौर पर त्रिस्तरीय चेकिंग शुरू कर दी है। यहां बता दे कि पंतनगर एयरपोर्ट से चार फ्लाइट्स का संचालन होता है जिस कारण रोजाना छः सौ यात्रियों का आवागमन होता है।