नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है👉ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नैनीताल के 4 ब्लॉक – धारी, रामनगर, हल्द्वानी, रामगढ़ में किया जा रहा है।
खेल कूद प्रतियोगितों में युवती वर्ग के लिए 400 मीटर दौड़, लंबी कूद व खो खो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। और वहीं युवा वर्ग के लिए 400 मीटर दौड़, लंबी कूद व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 24 दिसंबर को हल्द्वानी के दानू इंटरकालेज , लाल कुआं में, 29 दिसम्बर को रामगढ़ के दारिमा मैदान में, धारी के लेटीबूंगा मैदान में एवं रामनगर के ग्राम थारी में ब्लॉक स्तर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी प्रतिभाग हेतु रामगढ़ ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोहित सिंह रैकवाल (9627943852), धारी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन डंगवाल (9720411638), रामनगर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक समीर राणा (9368819400) और लाल कुआं, हल्द्वानी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रंजना जोशी (8859483004) से संपर्क करे।
ब्लॉक स्तर खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता जिला स्तर खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे और जिले स्तर के विजयेता राज्य स्तर पर नैनीताल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि नैनीताल क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित कर और उन्हें खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं।

You cannot copy content of this page