नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दानू इंटरकॉलेज, लाल कुआं विकास खंड हल्द्वानी में आयोजित किया गया जिसमे 400 मीटर पुरुष दौड़, 400 मीटर महिला दौड़, लंबी कूद, महिला वर्ग के लिए खो खो एवं पुरुष वर्ग के लिए कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 150 से अधित युवाओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें 400 मीटर महिला दौड़ में ने प्रथम तनीषा बिष्ट , तनुजा गोस्वामी ने द्वितीय एवं दिव्या कुलेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही 400 मीटर पुरुष दौड़ में भरत दानू ने प्रथम, हिमांशु पांडे ने द्वितीय व सागर बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा महिला लंबी कूद में तनीषा प्रथम, तनुजा गोस्वामी द्वितीय और आयुषी पांडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, व पुरुषों में राजेश सुयाल ने प्रथम, सुमित दानू ने द्वितीय और भरत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और महिला वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में इंद्रानगर युवती मंडल की टीम प्रथम , एवं संजय नगर युवती मंडल के टीम द्वितीय स्थान पर रही और वही पुरुष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में विकासपुरी युवा मंडल की टीम प्रथम एवं राजीव नगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।कार्यक्रम का संचालन रंजना जोशी एवं अजय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पाठक, प्रधानाचार्य एवं डॉ चंद्र सिंह दानू , प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।