बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री का ध्यान साधना उपवन का हुआ लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

भवाली भवाली की खूबसूरत वादियो के चौरसा गांव मे स्काई ऑर्गेनाइजेशन ट्रेडीशन का एक आध्यात्मिक जागरूकता मेडिटेशन सेंटर का लोकार्पण 17 अप्रैल को सतपाल महाराज उत्तराखंड सरकार के द्वारा किया जाएगा ध्यान साधना उपवन नाम से शुरू होने वाले इस मेडिटेशन सेंटर के प्रभारी आनंद लामा कुंगा रिनचेन ने कहा कि यह गुरु जी की प्रेरणा से अद्भुत आध्यात्मिक स्थल होगा यहां पर सभी धर्म के लोगों का स्वागत होगा जो लोग अध्यात्म में रुचि रखते हैं और ध्यान साधना की तरफ जाना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह केंद्र बहुत ही लाभकारी होगा इस केंद्र में भविष्य में आजाद सिंह जागरूकता व ध्यान साधना के लिए की विभिन्न कोर्सेज सभी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे आनंद लामा काफी लंबे वर्ष से पर्यावरण की के बारे में भी बहुत गहराई से कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बौद्ध धर्म के प्रसिद्ध गुरु हिस होलीनेस त्रिचेन रेम रिमपोछे भी विशिष्ट आध्यात्मिक विभूतियों के साथ उपस्थित होंगे।

Ad

You cannot copy content of this page