डांडिया महोत्सव में शामिल हुईं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

ख़बर शेयर करें

नवरात्रि के मौके पर रामनगर में आयोजित भव्य डांडिया महोत्सव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डांडिया नृत्य को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि यह त्योहार धीरे-धीरे वैश्विक पहचान बना रहा है।

मंत्री ने कहा कि डांडिया हमारी सांस्कृतिक परंपरा को न केवल मजबूत करता है बल्कि समाज को एकता और उमंग के सूत्र में भी पिरोता है।

उन्होंने कहा कि आज देश से लेकर विदेश तक डांडिया की धूम है, जो हमारी संस्कृति की लोकप्रियता का प्रतीक है।

रेखा आर्या ने डांडिया को फिटनेस की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह नृत्य शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और युवाओं को पारंपरिक उत्सव के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देता है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामनगर मंजू नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, इंद्र रावत, संजय नेगी, किरण मठपाल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page