शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में वार्षिकोत्सव एवं छात्र संघ अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि रहे मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर करें

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज वार्षिकोत्सव एवं छात्र संघ अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित न रहकर व्यावहारिक ज्ञान तक पहुंचना भी आपका उद्देश्य है। उन्होंने अपनी घोषणा में महाविद्यालय के लिए एक ऑडिटोरियम निर्माण की मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई । वीर शहीद खेमचंद्र को याद करते हुए उन्होंने शहीद के माता पिता को को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा की छात्र अपने जीवन में आगे बढ़ें और अपने घर, गांव क्षेत्र का नाम रौशन करें और जीवन की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें । उन्होंने महाविद्यालय के विकास हेतु पांच लाख रूपए देने की घोषणा की है।
स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों पर गौर करते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा। मा. मुख्यमंत्री और सांसद जी से मिलकर उसे पूरा करूंगी।
इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनय कुमार विद्यालंकार ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत कर विगत वर्षों की योजना, उपलब्धि और महाविद्यालय के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने मा. मुख्यमंत्री जी को अपना प्रत्यावेदन सौंपा। जिसमें महाविद्यालय की चहारदीवारी बनवाने हेतु बजट आवंटित करने, महिला छात्रावास का निर्माण, बहुद्देशीय भवन( ऑडिटोरियम), महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य, प्राध्यापक एवं कर्मचारी आवास के निर्माण व स्नातक स्तर पर नए विषय- इतिहास, भूगोल व गृह विज्ञान खुलवाने तथा एम ए की मान्यता की मांग मुख्य रूप से राखी। अंत में मुख्यमंत्री जी व उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री जी ने महाविद्यालय के प्रधान सहायक दिनेश जोशी को उच्च शिक्षा के कार्यालयी कार्यों के लिए उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को सर्वोत्कृष्ट अंक लाने, क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महाविद्यालय में शत प्रतिशत उपस्तिथि के लिए छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
कार्यक्रम संचालन डॉ. भुवन मठपाल और पूर्व छात्रसंघ सचिव तारा भंडारी ने किया।
इस अवसर पर डॉ.जयति दीक्षित, डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.दीपक, डॉ. तरूण कुमार आर्य, ममता पांडेय, दिनेश जोशी, भाष्करानंद पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन, पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, सचिव नीलम, नीलम जोशी, खुशबू, प्रतिभा, बबीता, मनीषा हाल्सी, किरन, हिमानी समेत आदि कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page