वाणिज्य संकाय डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा किया गया म्यूचुअल फंड विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन
वाणिज्य संकाय डी एस बी परिसर नैनीताल द्वारा म्यूचुअल फंड विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया।
दिनांक 16जून 2023 को वाणिज्य संकाय डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा म्यूचुअल फंड विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में हिमानी लेथ ने म्यूचुअल फंड के विषय में विस्तार से समझाया उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी बचत के साथ साथ विनियोग पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि दिन प्रतिदिन महंगाई में वृद्धि होती जा रही ,जिस कारण हमारे रुपए की क्रय शक्ति दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है अर्थात हमारी बचत इस महंगाई से लड़ने में नाकाफी है इसलिए हमे अपनी नियमित आय के साथ आय के अन्य साधनों को भी तलाशना होगा । हमें अपनी बचत को इस प्रकार उपयोग करना होगा जिससे हमें अपने भविष्य की सुरक्षा के साथ साथ बचत को विनियोग में परिवर्तित कर सकते हैं
जिससे हमें रिटर्न के साथ साथ नियमित आय भी होती रही। मिस हिमानी लेथ ने इन्वेस्टमेंट के विभिन्न उपायों के विषय में समझाया , म्यूचुअल फंड में कैसे विनियोग करे, एसआईपी, एसटीपी इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.विजय कुमार कार्यशाला के आयोजक सचिव ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया । प्रो.अतुल जोशी संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष द्वारा विषय पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता तथा आयोजक सचिव को इस विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रशंसा की तथा कार्यशाला को विधिवत प्रारंभ किया। अंत में डॉ.विजय कुमार द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में प्रो.अतुल जोशी,प्रो. सी एस जोशी, डॉ.भुवन मेलकानी एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी, डॉ.बुशरा मतीन राजकीय महाविद्यालय रानीखेत, डॉ.हेमचंद्र पांडे , एल बी एस हल्द्वानी, डॉ.मनोज कुमार राजकीय महाविद्यालय मालधन रामनगर डॉ.राय राजकीय महाविद्यालय, कपकोट , डॉ.बलदेव चानियल , डॉ.मोहन प्रशाद राजकीय महाविद्यालय दोषापानी, प्रो.आशुतोष कुमार राजकीय महाविद्यालय खटीमा, डॉ.उमेश कुमार, डॉ.रवि सनवाल राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट, डॉ.मनोज पंत राजकीय महाविद्यालय जैंती, डॉ.आशा पारछे, राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट ,हिमानी आर्या, रेपिलिकर, फौजिया तथा वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल से डॉ. आरती पंत, डॉ.ममता जोशी, डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ.तेज प्रकाश , डॉ.पूजा जोशी , सूबिया नाज़, शिवम राणा,मीनू जोशी,इत्यादि उपस्थित रहें।