उच्च शिक्षा विभाग के प्रभावित नितांत अस्थायी प्राध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल ने की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाक़ात

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 27 मार्च 2025 को उच्च शिक्षा विभाग के प्रभावित नितांत अस्थायी प्राध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाक़ात हेतु यमुना कॉलोनी में उनके निवास स्थान पर अपनी मांगों के लिए एकजुट हुआ।

जिसमें नितांत अस्थायी प्राध्यापको की मुख्य मांग, प्रभावित हुए नितांत अस्थायी शिक्षकों का अतिशीघ्र समायोजन और सुरक्षित भविष्य था। जिसके लिए मंत्री ने पूर्व में दिया गया आश्वासन जो 10 दिन के अंदर शीघ्र समायोजन करने के लिए कहा था। उस पर मंत्री जी द्वारा मौखिक कुछ नहीं कहा जिस पर प्रभावित प्राध्यापको ने नाराजगी जाहिर की है l गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय दूरस्त क्षेत्रों से आये प्राध्यापको ने साफ कर दिया कि जब तक विभाग और मुख्यमंत्री द्वारा हमारा समायोजन नहीं होता तब तक हम देहरादून में रहेंगे l

मंत्री से मिलने वालों में डॉ. अनुज, डॉ. आशीष, डॉ. सुबोध, चिंतामणि, डॉ. सुरजीत, डॉ. तारा, डॉ. अजय, डॉ. मनोज, .डॉ स्वाति, डॉ ज्योति, डॉ. वंदना, डॉ. गरिमा, डॉ. नम्रता, डॉ. प्रियंका, डॉ. पूजा, डॉ. मोनिका, डॉ मनीषा शर्मा, डॉ सुनील सिंह, डॉ ब्राह्मराज, डॉ धर्मेन्द्र, एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें ।

Ad

You cannot copy content of this page