पशुपालन विभाग के अन्तर्गत कुल 423 रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती
पशुपालन विभाग के अन्तर्गत चारा सहायक ग्रुप-2 के रिक्त 03 पदों एवं चारा सहायक ग्रुप-3 के रिक्त 02 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 के रिक्त 01 पद, डेरी
विकास विभाग के अन्तर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त 03 पदों, कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 188 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग-02 के रिक्त 26 पदों, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त 03 पदों, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक के 02 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी(उद्यान विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी(वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त. 04 पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 04 पदों, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3(पर्यवेक्षक) के रिक्त 181 पदों अर्थात कुल 423 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन । रिक्तियों की संख्या बढायी या घटायी जा सकती है। विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 01 अक्टूबर, 2021 ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि
05 अक्टूबर, 2021 ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि
18 नवम्बर, 2021 परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर, 2021
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय मार्च 2022 उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पशुपालन विभाग के अन्तर्गत चारा सहायक ग्रुप-2 के रिक्त 03 पदों एवं चारा सहायक ग्रुप-3 के रिक्त 02 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 के रिक्त 01 पद, डेरी विकास विभाग के अन्तर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त 03 पदों, कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 188 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग-02 के रिक्त 26 पदों, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त 03 पदों, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक के 02 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी(उद्यान विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, सहायक प्रशिक्ष अधिकारी(वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त 04 पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 04 पदों, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3(पर्यवेक्षक) के रिक्त 181 पदों अर्थात कुल 423 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 18 नवम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। OTR में
भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा। आवेदन-पत्र भरने के पूर्व OTR को बहुत ही सावधानी पूर्वक भरें।