उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा लिखित पुस्तक भंवर एक प्रेम कहानी और खाकी में स्थितप्रज्ञ पुस्तक पर चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा लिखित पुस्तक भंवर एक प्रेम कहानी और खाकी में स्थितप्रज्ञ पुस्तक पर नैनीताल के प्रशासनिक अकादमी सभागार में पुस्तक पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद रही। इस दौरान उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में मौजूद श्रोताओं को संबोधित करते हुए पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने अपनी पुस्तक पर लिखे विचार प्रस्तुत किए और बताया उनकी एक पुस्तक प्रेम पर आधारित है जबकि दूसरी पुस्तक उनके पुलिस जीवन पर आधारित है।
श्रोताओं ने परिचर्चा के बाद हुई जिज्ञासा प्रश्न को भी पूछा। सभी की जिज्ञासाओं को लेखक ने संतुष्ट करने का प्रयास किया। लेखक रतूड़ी ने खाकी में स्थितप्रज्ञ किताब में साढ़े तीन दशक के सेवा अनुभवों से सिस्टम की कार्य प्रणाली को उजागर किया है। एक पुलिस अधिकारी के रूप में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए जिन अनुभवों से गुजरे उसका लेखा जोखा काफी रोचक और सूचनाप्रद है। वहीं भंवर एक प्रेम कहानी में लोक जीवन से भरपूर जितने चित्र और चरित्र है उन सभी का विवरण मिलता है।
बताते चले की पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी द्वारा लिखे पुस्तकों का बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विमोचन किया था। जिसका आज नैनीताल में उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में पुस्तक पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित की है। जिसमें पुलिस जीवन और प्रेम के बारे में चर्चा की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने किया। परिचर्चा में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आयुक्त दीपक रावत, डीएम वंदना सिंह, एस एस पी नैनीताल पी एन मीना, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, पी आर चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार सहित श्रोता मौजूद रहे।