जिला नैनीताल के उड़न दस्तों द्वारा जब्त धनराशि को अवमुक्त कराने के लिए जिला स्तर पर जिला शिकायत समिति का किया गया गठन- मुख्य विकास अधिकारी
नैनीताल :- जिला नैनीताल के उड़न दस्तों द्वारा जब्त धनराशि को अवमुक्त कराने के लिए जिला स्तर पर जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि उड़न दस्तों द्वारा जिस किसी व्यक्ति, संस्था या समूह की धनराशि जब्त की जाती है तो वह अपना प्रतिवेदन समस्त साक्ष्यों के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कक्ष, एमबीपीजी हल्द्वानी में गठित समिति के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 8057545875, 9837537257, 9411322790 पर संपर्क कर सकते है।