जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जिला कार्यालय प्रांगण में किया ध्वजारोहण

ख़बर शेयर करें

आजादी के जश्न स्वतंत्रता दिवस को पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। साथ ही जिले भर में हर-घर तिरंगा फहरा रहा है। जगह-जगह ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गुंजायमान रहा।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जिला कार्यालय परिसर प्रांगण में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके साथ ही सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर विभागाध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा आज हम भारत की आजादी का जश्न मना रहा है। हम सब जो चैन की सांस ले रहे हैं उनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और योद्धाओं का विशेष योगदान रहा है।उन्ही की बदौलत हम आजाद देश में पैदा हुए।
भारत के हर घर में तिरंगा लहरा रहा है, जो याद दिलाता है आजादी के दीवानों की, याद दिलाता है देश के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों की, याद दिलाता है भारत माता की आजादी की। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम निरंतर जनपद को एक आदर्श जनपद की ओर ले जाएंगे इस आमजन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसमें हम शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल,सड़क, पर्यटन,स्वरोजगार आदि सभी क्षेत्रों में विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम देश की आजादी का यह 78 वां स्वतंत्रता दिवस जो उल्लास एवं परंपरागत ढंग से मना रहे हैं,वह हमारे देश के अमर शहीदों के बलिदान के कारण ही हमें आज यह अवसर प्राप्त हुआ है। आज इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेकर विकास कार्य को और अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास सुनिश्चित करने चाहिए। तभी भारत के अमर शहीदों के सपनों का देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा।
इस अवसर पर जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के परिजनों को भी सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों,उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बेटी–बचाओ,बेटी–पढ़ाओ योजना अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 (वर्ष 2022–23) की किरण महर वि०वि०मं०इ ०का० जूप चंपावत, रवीना बोहरा रा०बा०इ०का० चंपावत, सपना आर्य रा०इ०का० धौन, संजना भण्डारी वि०वि०मं०इ ०का० जूप चंपावत, दीपिका ढेक वि०वि०मं०इ ०का० लोहाघाट, ज्योति महंत रा०इ०का० रीठाखाल की कुल 6 बालिकाओं को पुरुस्कृत किया गया। कक्षा 10वीं (वर्ष 2022–23) की गुंजन नेगी डॉ०ली०द०भट्०वि०वि०म०इ०का०पाटी, प्रीति भण्डारी ला०चम्बा०वि०वि०म०इ०का० टनकपुर, श्वेता भट्ट मॉडर्न इण्टर कॉलेज, चम्पावत, माही वि०वि०मं०इ०का० जूप चंपावत, मानषी खोलिया यू०ग्रि०इ०का० चंपावत, तनुजा जोशी रा०इ०का० पनियां, कुल 6 बालिकाओं को पुरुस्कृत किया गया।
वनाग्नि सुरक्षा हेतु सराहनीय कार्य करने वाले दैनिक श्रमिक श्री नवीन सिंह भिंगराडा रेंज, श्री गोकुल सिंह काली कुमायूं रेंज, श्री अब्दुल अनीस लोहाघाट रेंज, श्री दिनेश भट्ट चंपावत रेंज को पुरुस्कृत किया गया।
राजस्व विभाग में सराहनीय राजकीय कार्य करने वाले श्री जगदीश सिंह नेगी प्रभारी तहसीलदार लोहाघाट, श्री ललित मोहन उप्रेती रीडर जिलाधिकारी कार्यालय चंपावत, श्री विनोद राम कनिष्ठ सहायक जिलाधिकारी कार्यालय चंपावत, श्री चन्द्र शेखर पंत राजस्व उप निरीक्षक तहसील चंपावत, कुमारी प्रियंका पांडेय राजस्व उप निरीक्षक तहसील पाटी, श्री त्रिलोक सिंह बिष्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर, कुल 6 कार्मिकों को पुरुस्कृत किया गया।
नगरपालिका परिषद् चंपावत में सराहनीय कार्य करने वाले राजकीय कार्मिक/दैनिक कार्मिक श्रीमती राधा देवी पत्नी श्री राकेश कुमार व श्री महेन्द्र कुमार पुत्र श्री महावीर सिंह पर्यावरण मित्र को पुरुस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले के सभी तहसील व विकासखण्ड मुख्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरेला अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय व जनपद के समस्त तहसीलों व विकासखंडों के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण कर प्रकृति को हरा–भरा व प्रदूषण मुक्त बनाए रखने हेतु संकल्प लिया गया। जिला मुख्यालय में कुलेठी ग्राम सभा के पूल्ड आवास क्षेत्र में बृहद रूप में पौधारोपण करते हुए हरेला पौधारोपण अभियान का समापन हुआ,जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों,कर्मचारियों व क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर प्रभागीय वनाधिकारी आर०सी० कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजन व स्कूली छात्र/छात्राएं मौजूद रहें।

You cannot copy content of this page