डीएम विनीत कुमार ने कहा नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम एवं ठोस नीति के तहत कार्य करने की है आवश्यकता
बागेश्वर- जनपद में पर्यावरण के सरंक्षण एवं संवर्द्धन के लिए बेहत कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला पर्यावरण योजना की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरणीय प्रदूषण आज की बड़ी समस्या है, इसके नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम एवं ठोस नीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्र होने के साथ-साथ वन क्षेत्र भी अधिक हैं, जिसके संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग ठोस रणनीति के तहत कार्य करते हुए कार्ययोजना तैयार करे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सकारात्मक कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण और पारिस्थितिकीय पहलुओं को संरक्षित रखते हुए पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है इसके संतुलन को बनाए रखने के लिए हम सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने नगर निकाय, जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विभाग व विकास प्राधिकरण आदि विभागों को एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्य योजना बनाने के साथ ही प्रस्तावित किए गए प्रारूप को तैयार करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पर्यावरण के संरक्षण को लेकर कहा कि सोलेट बेस्ट मैनेजमेंट बायोमेडिकल बेस्ट प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट वायु प्रदूषण आदि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कायोर्ं के बेहतर निस्पादन को लेकर हमारी जिम्मेदारियाँ और अधिक बढ़ गर्इ है। उन्होंने पर्यावरण की महत्ता को लेकर कहा कि पर्यावरण संतुलन के बगैर भविष्य में जीवन मुश्किलों से भरा होगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि कार्ययोजना तैयार करने में किसी भी प्रकार की तकनीकि परेशानियां आती हैं तो इसके लिए प्रभागीय वनाधिकारी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया जाय।