उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा डॉ० राजेश कुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के पद पर हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा डॉ० राजेश कुमार पुत्र अम्बा राम का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के पद पर हुआ है। डॉ० राजेश कुमार मूल रूप से धूरा घोड़ाखाल के निवासी है और वर्तमान में विगत दो वर्ष आठ माह से अतिथि व्याख्याता के पद पर सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा में कार्यरत है। इन्होंने अपनी बीएससी एंड एमएससी की पढ़ाई डीएसबी परिसर नैनिताल से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।इन्होंने अपनी पीएचडी डीएसबी परिसर नैनीताल में कार्यरत प्रो. शहराज अली के निर्देशन में 2021 में पूर्ण की है। डॉ. राजेश कुमार ने सीएसआईआर नेट, गेट, यूसेट भी क्वालीफाई है। इन्होंने लगभग 25 शोध पत्र प्रकाशित किए है और ये यंग साइंटिस्ट अवार्ड (2019, 2022), बेस्ट रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड (2024), बेस्ट एब्सट्रैक्ट अवार्ड (2017), से सम्मानित किए जा चुके हैं। डॉ राजेश कुमार बहुत से साइंटिफिक जर्नल के एडिटर और रिव्यूवर भी है।

डॉ राजेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया हैं।

You cannot copy content of this page