हल्द्वानी में डॉ. उषा पैथ लैब का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत डॉक्ट एन. भट्ट डीएनबी काम्पलेक्स मुखानी में रविवार को डॉक्टर उषा पैथ लैब का शुभारंभ करेंगे। सांसद अजय भट्ट बतौर विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

डॉक्टर नीलांबर भट्ट ने बताया कि उनका उद्देश्य मरीजों के रक्त एवं अन्य परीक्षण किफायती दरों पर उच्च गुणवत्तायुक्त परिणाम देना तो है ही, साथ ही मजदूर निर्बल व असहाय बर्ग के मरीजों के लिए जांच की दरों में विशेष छूट का भी प्रावधान रखा गया है। उनकी पत्नी डॉक्टर उषा भट्ट हाल ही में एस एस जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी से सेवानिवृत हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. नीलांबर भट्ट महानगर के प्रमुख व वरिष्ठ चिकित्सकों में शामिल हैं। बेहद सौम्य एवं मधुर स्वभाव के धनी डॉक्टर भट्ट से हर रोगी अपनी शारीरिक जांच करना चाहता है। डॉक्टर भट्ट मधुमेह रोगी के विशेषज्ञ हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page