देर रात से भारी बारिश के चलते हालातो का जायजा लेने पहुंचे उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार युगल किशोर पांडे

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देर रात से भारी बारिश देखने को मिली है जगह-जगह शहरी व ग्रामीण इलाकों में जल भरा हुआ है। बरसात के हालातो का जायजा लेने के लिए लालकुआँ उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार युगल किशोर पांडे अपने टीम सहित स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
जहां उन्होंने लालकुआं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों खड्डडी मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी निरीक्षण किया तो वहीं बिंदुखत्ता, गौला नदी के किनारे के गांवो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल बरसात से जल भराव की समस्या हुई है और फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उपजिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार व पटवारी को अलर्ट मोड में रहने के साथ संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को पहले से ही सतर्कता बरतने की सूचना देने को कहा है।

You cannot copy content of this page