उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दुर्गा सिंह मेहता व महासचिव पद पर वीरेंद्र रावत ने हासिल की जीत, देखिये पूरी लिस्ट

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव शुक्रवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। अध्यक्ष समेत सभी पदों के लिए 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हाई कोर्ट के लगभग 1200 अधिवक्ता द्वारा तय किया गया। इससे पहले बृहस्पतिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी विरेंद्र सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में 51 अधिवक्ताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। 13 सितंबर को शाम चार बजे मतदान के उपरांत मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। मतगणना 16 राउंड के साथ देर रात लगभग 11:40 पर पूरी हुई।

इस साल भी अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए दो- दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था जिसमें अध्यक्ष पद दुर्गा सिंह मेहता को कुल 471 वोट मिले वहीं विजय भट्ट को 291, उपाध्यक्ष सीनियर पर प्रेम कौशल को कुल 333 वोट मिले वहीं रजत मित्तल को 413, जूनियर उपाध्यक्ष में आनंद सिंह मेऱ को कुल 395 वोट मिले, वहीं गौरव काण्डपाल को 353, उपाध्यक्ष महिला पर मधु नेगी सामंत को कुल 443 वोट मिले वहीं नीलिम मिश्रा को 229 व रीता सक्सेना को 64, महासचिव पर शक्ति सिंह को कुल 213 वोट मिले वहीं वीरेंद्र सिंह रावत को 546, उपसचिव(प्रशासन) के पद पर बिलाल अहमद को कुल 179 वोट मिले वहीं कुंदन सिंह को 554, कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहित कुमार को कुल 401 वोट वहीं संजय कुमार को 318 वोट प्राप्त हुए।

लाइब्रेरियन पद हेतु हिमांशु राठौर को कुल 377 वोट वहीं प्रभाकर नारायण को 363, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के चार पद हेतु तेजस अग्रवाल को कुल 246 वोट, आयुष गौड़ को 377, महबूब राही को 244, ध्रुव चन्द्र को 444, प्रेम प्रकाश भट्ट को 423, वहीं ममता आर्या को 364 एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु उन्नति पतं को कुल 242, सुखवानी सिंह को 367 व स्वलेहा हुसैन (सना) को 132 वोट प्राप्त हुए।

Ad Ad

You cannot copy content of this page