ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग भीमताल द्वारा लालकुआं दुग्ध डेयरी में शैक्षणिक भ्रमण

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, कालेज ऑफ नर्सिंग भीमताल ने 23 मई-2025 को लालकुआं नैनीताल में उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, यूसीडीएफ डेयरी प्लाट का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। भ्रमण के दौरान बैचलर ऑफ नर्सिंग विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने प्लांट के संचालन को सीखा जो ब्रांड ऑचल के तहत अपने उत्पादों को विपणन करता है। छात्रों ने प्रक्रियाओं का अवलोकन किया और खाद्य सुरक्षा और दूध और दूध उत्पादों की पोषण संबंधी अच्छाई सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सीखा। यूसीडीफ के श्री विजय चौहान ने छात्रों को सुविधा के बारे में बताया और उन्हें डेयरी द्वारा बनाए जाने वाले मूल्यवर्धित उत्पादों के बारे में बताया। नर्सिंग टयूटर सुश्री बबीता एवं सुश्री शिवानी ने छात्रों को भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन किया।

You cannot copy content of this page