श्री माँ नंदा देवी महोत्सव नैनीताल को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने के प्रयास शुरू – प्रो. ललित तिवारी

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है की
गत वर्ष से आपके प्रयास से श्री नंदा देवी महोत्सव नैनीताल को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने के प्रयास शुरू हुए है इस वर्ष महोत्सव 8 सितंबर 24 से तक आयोजित किया जा रहा है
1903 से श्री नंदा देवी महोत्सव नैनीताल में शुरू हुई तथा 1926 से श्री राम सेवक सभा इसे आयोजित करती आ रही है । उत्तराखंड की संस्कृति को प्रसारित एवम प्रसारित करता यह महोत्सव पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है । लोक परम्परा का निर्वहन इसमें निवेशित है जहा पारिस्थितिक रूप से घुलनशील पौधे प्रयुक्त होते है । यह धार्मिक आयोजन के साथ सांस्कृतिक एवं मानवीय संवेदनाओं को प्रकृति एवं आस्था से जोड़ता है । महोत्सव जन मानस में मानवीय गुणों को फैलता है । इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने के लिए आप उत्तराखंड शासन को अपनी सहमति के साथ प्रेषित करने का कष्ट करेंगी जिससे उत्तराखंड के संस्कृति के अद्भुत छटा से पूरा विश्व अवगत हो सकेगा । कूटा ने उक्त पत्र की माध्यम से सांसद नैनीताल तथा विधायक नैनीताल से भी आग्रह किया है । पत्र भेजने वाले में प्रो ललित तिवारी अध्यक्ष तथा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार शामिल रहे ।

Ad Ad

You cannot copy content of this page