दो बार जेल जा चुकी महिला स्मैक तस्कर को गैगंस्टर एक्ट में किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में विवेचक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा मय हमराही कर्म0गण द्वारा मुकदमा एफआईआर नंबर—37/2022 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता माया देवी पत्नी स्व0 रमेश सागर निवासी वार्ड नंबर-13,राजपुरा पड़ाव, कोतवाली-हल्द्वानी, जिला नैनीताल उम्र—52 वर्ष के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। महिला अभियुक्ता पूर्व में भी 02 बार स्मैक तस्करी में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुकी है एवं संगठित गैंग की सदस्य है, जो अवैध रुप से स्मैक की तस्करी कर अवैध धनोपार्जन करती रहती है। उक्त गैंग का गैंग लीडर सलीम अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी वार्ड नं-08, छोटी मस्जिद के पास किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर है।17 जनवरी को वादी मुकदमा हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी महोदय द्वारा गैंग लीडर सलीम अहमद व अन्य 06 सदस्यों के विरुद्ध श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद नैनीताल से बाद गैंग चार्ट अनुमोदिन के कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर नंबर—37/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम सलीम आदि उपरोक्त पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उच्चाधिकारियों के आदेश पर श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के सुपुर्द हुई।
विवेचना क्रम में उक्त अभियोग में पूर्व में 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व उक्त गैंग की सदस्य माया देवी उपरोक्त को आज 19 सितंबर को घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। महिला अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।