मत्स्य विभाग नैनीताल द्वारा नैनी झील में महाशीर मछली का बीज किया संचय

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :- मत्स्य विभाग नैनीताल द्वारा नैनी झील में महाशीर मछली का बीज संचय किया। यह संचय झील सौंदर्यकरण एवम गोल्डन महाशीर मछली की प्रजाति के संवर्धन के लिए किया गया है।जनपद प्रभारी डा विशाल दत्ता ने बताया कि मत्स्य विभाग गोल्डन महाशीर के प्रजनन पर पूरा ध्यान दे रहा है, जिससे कि महाशीर के बीज का अधिकतम उद्पादन हो सके और महाशीर बीज की प्रचुर उपलब्धता बनी रहे। विभाग विभिन्न चरणों में महाशीर मछली बीज का संचय जिले की झीलो में करेगा। मत्स्य निरीक्षक डा बिपिन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नैनी झील में कॉमन कार्प मछली की बहुलता के कारण गोल्डन महाशीर मछली की झील में संख्या कम हुई है, जिसे बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है। मत्स्य निरीक्षक विजयदीप धपोला फिशरमैन मुकेश गिरी, इंद्रलाल और मनमोहन नेगी ने नैनी झील में गोल्डन महाशीर मछली का 25 हजार बीज पहले चरण में संचित किया है। और अब शीघ्र ही मत्स्य विभाग नैनीताल भीमताल, नौकुचियतल, सात ताल एवम अन्य झीलों में भी बीज संचित करेंगे।

मछली की संचय योग्य प्रजाति के बीज को झीलों, नदियों या अन्य प्राकृतिक जल संसाधन में छोड़े जाने को रैंचिंग कहा जाता है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page