कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के पूर्व शोध छात्र एवं गोल्ड मेडिलिस अमन वर्मा का लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेन्ट प्रोफेसर- जन्तु विज्ञान के पद पर हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

डी.एस.बी. के पूर्व शोध छात्र एवं गोल्ड मेडिलिस का असिस्टेन्ट प्रोफेसर में चयन जन्तु विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के पूर्व शोध छात्र एवं गोल्ड मेडिलिस अमन वर्मा का असिस्टेन्ट प्रोफेसर- जन्तु विज्ञान के पद पर लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित सीधी भर्ती के माध्य से चयन हुआ है। 

अमन वर्मा ने वर्ष 2020-21 में जन्तु विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से डॉ0 मनोज कुमार आर्या (एसोशियेट प्रोफेसर) के दिशा निर्देशन में अपना शोध कार्या (पी.एचडी) किया। डॉ0 आर्या केे अनुसार अमन वर्मा स्नातक एवं स्नातकोत्तर दोनों स्तर पर विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त होने के साथ अन्यन्त है मेद्यावी छात्र रहा है। और अमन वर्मा ने अपना शोध कार्य तितलियों के प्रकृति, आवास और संरक्षण सम्बन्धित विषय पर चम्पावत जिले में किया है। तथा अमन वर्मा के 20 से अधिक शोध प्रपत्र विभिन्न राष्ट्रिय व अर्न्तराष्ट्रिय जर्नरल में प्रकाशित है। वर्तमान में अमन वर्मा राजकिय महा विद्यालय बेरिनाग में संविधा (असिस्टेन्ट प्रोफेसर) जन्तु विज्ञान विषय के पद पर कार्यरत है। इनके उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट, कुटा अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी, डॉ0 दीपक कुमार आदि हर्ष व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page