गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को दी सफलता के सूत्र

ख़बर शेयर करें

“कभी-कभी एक सफलता की कहानी सैकड़ों सपनों को जगाने के लिए काफी होती है।”
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक प्रेरणादायक एलुमनाई इंटरैक्शन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें 2019-2023 बैच के प्रतिभाशाली पूर्व छात्र मि. कृतिक मनराल, जो वर्तमान में गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, ने छात्रों से संवाद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अंकुर बिष्ट द्वारा हार्दिक स्वागत के साथ हुई। उन्होंने मि. कृतिक मनराल का परिचय कराते हुए उनके छात्र से गूगल प्रोफेशनल बनने की प्रेरणादायक यात्रा को साझा किया।

सत्र के दौरान मि. मनराल ने छात्रों को कंपिटिटिव प्रोग्रामिंग (CP) के महत्व के बारे में बताया और विशेष रूप से दूसरे व तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को अपने लॉजिकल व प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डेटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिदम (DSA), सिस्टम डिजाइन और अन्य तकनीकी विषयों पर एक रोडमैप साझा किया तथा रिज्यूमे बिल्डिंग और टेक इंडस्ट्री में करियर ग्रोथ पर उपयोगी सुझाव दिए।

अपने गूगल इंटरव्यू अनुभव को साझा करते हुए मि. मनराल ने कहा कि “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से नौकरी बाजार को बदल रहा है, लेकिन अगर आप अच्छे प्रॉब्लम सॉल्वर हैं, तो आपके लिए हमेशा जगह होगी और आपकी स्किल्स की हमेशा मांग रहेगी।”

उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने उन्हें न केवल तकनीकी ज्ञान दिया बल्कि एक बेहतर इंसान बनने की दिशा भी दिखाई।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसके बाद मि. कृतिक मनराल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक साबित हुआ और उन्हें अपने सपनों को समर्पण व मेहनत के साथ साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page