भारत की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत फ्रीडम दौड़ का किया आयोजन
भारत की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत फ्रीडम दौड़ का आयोजन 28 अगस्त, नेहरू युवा केन्द्र, संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत फीडम रन
का आयोजन डी0एस0ए0 ग्राउण्ड मल्लीताल नैनीताल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० नारायण सिंह जन्तवाल, पूर्व विधायक नैनीताल द्वारा फीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तद्पश्चात भारत की आजादी के 75 वर्ष- आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने का संकल्प एवं खुद को फिट रखने के लिए रोज 30 मिनट व्यायाम/ योगा, दौड सपथ ली गयी, एवं राष्टगान गाया
गया। सुश्री डॉल्वी तेवतिया, जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस दौड का मुख्य उद्देश्य युवाओ को शारीरिक फिटनैश, तनावमुक्ति, आलसमुक्ति, व सामान्य बीमारियो से मुक्ति हेतु दौड, खेलकूद, योगा, व्यायाम आदि को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने के लिए जनभागेदारी, जन आन्दोलन बनाने के
लिए प्रेरित करना है। उन्होने बताया कि देश के 744 जनपदो के 75-75 ग्रामो में फ्रीडम रन के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में नेहरू युवा केन्द्र, नैनीताल द्वारा जनपद के सभी विकास खण्डों दिनांक 13.08.21 से 2.10.21 के मध्य इस दौड को आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस दौड के आयोजन में जिला प्रशासन, विकास खण्ड कार्यालय, एन०एस०एस० युवा
कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नेहरू युवा केन्द के स्वयं सेवको, युवा क्लव के पदाधिकारियों, ग्राम पंचायतो के सम्मानित प्रतिनिधियो, क्षेत्र पंचायत के सदस्यो का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती दीप्ति जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी,अशोक कुमार, प्रभारी
निरीक्षक कोतवाली नैनीताल,विजय कुमार, प्रभारी,एन0एस0एस0 कु0वि0वि0 नैनीताल, विशन सिंह
मेहता, प्रधानाचार्य, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनाताल, डा0 रेनू बिष्ट, प्रभारी एन०एस०एस०. एच०एस०मेहरा, खडक सिंह, निशा सिद्विकी, नेहा अधिकारी, रूपा कोहली, भावना बिष्ट आदि मौजूद थे।